कालपी (जालौन) व्यास जन्मभूमि क्षेत्र में बसेगांव मदारपुर में उप जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में गांव के प्रधान एवं कालपी प्रेस क्लब कालपी के महामंत्री पवनदीप निषाद ने करीब एक सैकड़ा गरीब असहाय लोगों को सर्दी के मौसम में कंबल वितरण किया।
ग्राम प्रधान मदारपुर एवं कालपी प्रेस क्लब कालपी के महामंत्री पवनदीप निषाद के द्वारा एक समारोह आयोजित करके उप जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में गरीब असहाय निर्धन लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। इस अवसर पर बोलते हुए उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जो लोग सक्षम हैं उन्हें सेवा भाव से ऐसे कार्य करना चाहिए। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है दूसरों के सुख दुख में सभी को मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर कालपी प्रेस क्लब कालपी के अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार एवं हाथ कागज उत्पादन संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी प्रेस क्लब के संरक्षक बृजेंद्र सिंह चौहान हरिश्चंद्र दीक्षित सतीश द्विवेदी शिवनारायण प्रजापत अशोक पुरवार मनोज पांडे दीपू सिंह अनुराग पंडित संजीव नगाइच नीलाम शुक्ला क्षेत्र के तमाम प्रधान एवं पूर्व प्रधान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन राम जी रामसखा एडवोकेट ने किया।










