कालपी (जालौन)शहरी आवास योजना के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी में खाली 118 आवास विधायक विनोद चतुर्वेदी उप जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव की मौजूदगी में लाभार्थियों को आवंटित किए गए।
काफी समय से काशीराम कॉलोनी में करीब डेढ़ सौ आवास खाली पड़े थे जिसका लॉटरी के द्वारा मई 2025 में पात्र लाभार्थियों के नाम निकले गए थे। लेकिन उन लाभार्थियों को आवास की चाबी एवं प्रमाण पत्र नहीं बट पाए थे। जिन पात्र लाभार्थियों कीआवास लॉटरी के माध्यम से निकल गए थे उन्हें तहसील प्रांगण में उप जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव की मौजूदगी में कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। काशीराम कॉलोनी में 500 से ज्यादा आवास बने हुए हैं उस में काफी आवास पहले ही आवंटित हो चुके हैं लगभग 125 से 150 आवास वितरित होने थे उनमें से 118 पात्र लाभार्थियों को आवास के प्रमाण पत्र सौंप गए। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी अधिशासी अधिकारी अवनीश शुक्ला तहसीलदार नगर पालिका परिषद के आर आई एवं आवरअभियंता एवं नगर पालिका के सभासद गढ़ मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका के प्रधान लिपिक हर भूषण सिंह ने किया।










