कालपी (जालौन) आज दि०18 जनवरी 26 को अ०भा०ब्रा०महासभा नगर इकाई कालपी की एक आवश्यक बैठक.स्थानीय राधे गार्डन मनीगंज कालपी मे बड़े स्थान कालपी के महामंडलेश्वर श्री रामकरन दास जी की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष राजू पाठक की उपस्थिति मे संपन्न हुई ।
इस बैठक मे विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राम्हण बटुकों का यग्योपवीत (जनेऊ) संस्कार कराये जाने पर विशेष चर्चा हुई जिसमे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान हुई । और यह निर्णय लिया गया कि आगामी 19 फरवरी 2026 को यग्योपवीत संस्कार बड़ा स्थान कालपी मे विधि विधान पूर्वक सम्पन्न कराया जायेगा । वहीं महासभा के नगर अध्यक्ष सज्जन त्रिपाठी द्वारा पिछले कराये गये कार्यक्रमों के आय व्यय का व्योरा भी प्रस्तुत किया गया ।
इस दौरान विशेष रूप से बृजगोपाल द्विवेदी, आर०एन० शुक्ला, राजेन्द्र द्विवेदी, अशोक व्यास, जय शंकर तिवारी, आनंद शर्मा, रामकुमार तिवारी एड., लल्लन पांडेय, जीतू तिवारी, अवधेष तिवारी, आनंद दीक्षित, अशोक गोस्वामी, विवेक दीक्षित, कमलेश त्रिपाठी, गंगा त्रिपाठी, रामदास तिवारी, राकेश तिवारी, नीलाभ शुक्ला, दीपक शर्मा, पंकज द्विवेदी, दीपक गोस्वामी, रामलखन द्विवेदी, अतिन शर्मा सहित अनेकों विप्र बन्धु उपस्थित रहे ।










