विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

 

कानपुर देहात जिला निर्वाचन अधिकारी कपिल सिंह द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जनपद कानपुर देहात मतदान केन्द्रों/बूथों प्राथमिक विद्यालय मिलकिनपुरवा का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मतदाता सूची के सार्वजनिक वाचन की प्रक्रिया का अवलोकन किया गया तथा ड्राफ्ट मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता एवं अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की गई। इस अवसर पर यह पाया गया कि कुछ मतदाताओं की फोटो स्पष्ट नहीं है, जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को ऐसे सभी मतदाताओं की फोटो पुनः लेकर शीघ्रता से अपडेट कराने के निर्देश दिए गए, ताकि मतदाता सूची पूर्णतः त्रुटिरहित बनाई जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ को प्रिव्यू ऑप्शन के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई, जिससे मतदाता सूची को अंतिम रूप देने से पूर्व संभावित त्रुटियों का समय रहते सुधार सुनिश्चित किया जा सके। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ से फॉर्म-6 (नए मतदाताओं के पंजीकरण/संशोधन) की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि प्रत्येक फॉर्म के साथ आवश्यक एवं वैध अभिलेख अनिवार्य रूप से संलग्न कराए जाएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि प्रत्येक आवेदन पत्र पर घोषणा पत्र पर आवेदक के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से प्राप्त हों, जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि अथवा अपूर्णता न रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्ध, अद्यतन एवं पारदर्शी होना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं बीएलओ को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण किए जाएं, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके। निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्वाचन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Jansan Desh 24
Author: Jansan Desh 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें