कानपुर देहात 
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस अधीक्षक , कानपुर देहात श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के कुशल निर्देशन में जनपद कानपुर देहात पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान “मिशन शक्ति 5.0” के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन एवं साइबर सुरक्षा के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत जनपदीय समस्त थाना पुलिस द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में सैकड़ों महिलाओं एवं बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति सजग करना, अपराधों से बचाव के प्रभावी उपायों से अवगत कराना तथा विभिन्न सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करना रहा। कार्यक्रमों के दौरान प्रतिभागियों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों 181 – महिला हेल्पलाइन, 1090 – महिला शक्ति लाइन, 1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन, 112 – इमरजेंसी हेल्पलाइन व 1076 – पुलिस कंट्रोल रूम की जानकारी प्रदान की गयी । साथ ही, UPCOP ऐप के माध्यम से पुलिस सेवाओं का सरलता से लाभ उठाने तथा सोशल मीडिया पर व्याप्त साइबर अपराधों (फिशिंग, साइबर स्टॉकिंग, फर्जी प्रोफाइल/खातों से धोखाधड़ी आदि) से बचाव के व्यावहारिक टिप्स एवं सावधानियां साझा की गईं। महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए निम्नलिखित महत्वपूर्ण अधिनियमों/कानूनों जैसे POCSO एक्ट (बाल यौन शोषण से संरक्षण) दहेज निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम व सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) एक्ट के अंतर्गत साइबर अपराध से संबंधित कानूनो की जानकारी दी गयी ।
कानपुर देहात पुलिस प्रतिबद्ध है कि “सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश” की भावना के अनुरूप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। जनपदवासियों से अपील है कि किसी भी प्रकार की असुरक्षा, उत्पीड़न या अपराध की स्थिति में तुरंत निकटतम पुलिस थाने/उपरोक्त हेल्पलाइन नम्बरों पर संपर्क करें अथवा 112 पर तत्काल कॉल करें।










