व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन, पंजीयन बेस के विस्तार, राजस्व वृद्धि तथा स्थानीय स्तर पर GST 2.0 सुधारों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से व्यापारी संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

 

कानपुर देहात  माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा एवं शासन के निर्देशों के क्रम में व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन, पंजीयन बेस के विस्तार, राजस्व वृद्धि तथा स्थानीय स्तर पर GST 2.0 सुधारों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से अकबरपुर तहसील सभागार में व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी कपिल सिंह, कानपुर देहात द्वारा की गई। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य, राज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त अच्छे लाल सिंह एवं अमित अग्रवाल, सहायक आयुक्त श्याम रीत, राज्य कर अधिकारी विवेक विश्नोई खण्ड 1, गरिमा सिंह खण्ड 2, धीरेन्द्र उत्तम, राजीव तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। संवाद कार्यक्रम में जनपद कानपुर देहात के समस्त सम्मानित व्यापारी बंधु, उद्यमी एवं विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में विभागीय अधिकारियों द्वारा संवाद कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा एवं आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन की प्रक्रिया, पंजीयन से होने वाले विधिक एवं व्यावसायिक लाभ, रिटर्न फाइलिंग की सरल प्रक्रिया, GST 2.0 के अंतर्गत किए गए सुधार, समाधान योजना, TDS/TCS से संबंधित रिटर्न फाइलिंग, तथा व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही जनपद कानपुर देहात के लाभान्वित व्यापारियों से उपस्थित जनसमूह का परिचय कराते हुए योजनाओं के व्यावहारिक लाभों की जानकारी साझा की गई। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित व्यापारी बंधुओं से GST सुधारों एवं विभागीय प्रक्रियाओं को और अधिक सरल एवं प्रभावी बनाने हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए तथा उनके सुझावों को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि शासन का उद्देश्य व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना तथा कर प्रणाली को अधिक पारदर्शी एवं सुगम बनाना है। कार्यक्रम के अंत में यह जानकारी दी गई कि इसी प्रकार का एक और व्यापारी संवाद कार्यक्रम इस माह की 28 जनवरी 2026 को पुनः आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक व्यापारी बंधु लाभान्वित हो सकें।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ तथा उपस्थित व्यापारियों द्वारा इस पहल की सराहना की गई।

Jansan Desh 24
Author: Jansan Desh 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें