कानपुर देहात। 
शनिवार को तहसील मैथा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर माननीय राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला जी ने तहसील स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में आमजन की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी समस्याएं प्रार्थना पत्रों के माध्यम से प्रस्तुत कीं। माननीय मंत्री जी ने प्राप्त समस्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए तथा निस्तारण की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। माननीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता स्वीकार नहीं की जाएगी।
उन्होंने विशेष रूप से लेखपाल एवं ग्राम पंचायत सचिव स्तर पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर जोर देते हुए निर्देशित किया कि छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान गांव स्तर पर ही किया जाए, ताकि ग्रामीणों को तहसील एवं ब्लॉक कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें। इससे आमजन को राहत मिलेगी तथा प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत होगा। माननीय मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजन को त्वरित, सुगम एवं जवाबदेह प्रशासन उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है और संपूर्ण समाधान दिवस इसी उद्देश्य की पूर्ति का एक प्रभावी माध्यम है।











