समस्त बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा  को अपने बूथ पर उपस्थित रहकर आलेख्य निर्वाचक नामावली तथा अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक, डुप्लीकेट सूचियों को पढ़कर सुनाया जायेगा।

 

कानपुर देहात  अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अमित कुमार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता  के आधार पर जनपद की समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत  तक दावें एवं आपत्तियां प्राप्त की जानी हैं। जनपद के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा  अपने बूथ पर प्रातः 10.30 बजे से सायं 04.30 बजे तक उपस्थित रहकर आलेख्य निर्वाचक नामावली तथा अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक, डुप्लीकेट सूचियों को पढ़कर सुनाया जायेगा। अतः जनसामान्य से अनुरोध है कि विशेष अभियान  को अपने बूथ पर आकर मतदाता सूची देख लें, यदि कोई त्रुटि हो या सुधार की आवश्यकता हो तो तद्‌नुसार फार्म-6 (नये मतदाताओं हेतु), फार्म-7 (मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाता के नाम पर आपत्ति हेतु) या फार्म-8 (प्रविष्टि में संशोधन / स्थानान्तरण/ ईपिक रिप्लेशमेन्ट/दिवांग की मार्किंग हेतु) भरकर सम्बन्धित बी०एल०ओ० के आवेदन दे सकते है।

Jansan Desh 24
Author: Jansan Desh 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें