कनपुर देहात। रनिया कस्बे में कटका ग्राम के सामने मेन रोड पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर तीन बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर उसे मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसको हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया। ग्राम करसा थाना गजनेर कानपुर देहात के रहने वाला बाइक सवार 18 वर्षीय नन्हू कमल पुत्र शिशुपाल कमल 17 वर्षीय अविनाश दुवे पुत्र भाई जी दुबे अर्पित कमल पुत्र सुरेश शनिवार को किसी काम से रनिया जा रहे थे। आरके विद्या मंदिर स्कूल के सामने कोहरे में किसी तेज रफ्तार वाहन के टक्कर से वह गंभीर रूप से तीनों युवक घायल हो गए I











