गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से 01 किलो 290 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) (कीमत लगभग ₹ 50,000/-) किया गया बरामद ।
कानपुर देहात पुलिस द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व खुलासे और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, थाना राजपुर पुलिस द्वारा को भाल पुलिया कस्बा राजपुर पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग की जा रही थी, तभी मुखबिर खास से एक महिला के पास अवैध गांजा होने की सूचना प्राप्त हुई । प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बैना वाली गली कस्बा राजपुर से एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए जामा तलाशी लगी गयी, तो उसने अपना नाम सोमवती पत्नी सुदामा निवासिनी बैना वाली गली कस्बा व थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात बताया, जामा तलाशी में सोमवती उपरोक्त के पास से एक स्टील डब्बा जिसमें 01 पॉलिथीन में 1.290 कि.ग्रा. अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 50,000/-रुपये ) तथा छोटा डिजिटल तराजू बरामद हुआ। अभियुक्ता की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 05/2026 धारा 18/20 एनडीपीएस0 एक्ट बनाम सोमवती पत्नी सुदामा उपरोक्त पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता का नाम-पता-
सोमवती पत्नी सुदामा उम्र करीब 58 वर्ष निवासिनी बैना वाली गली कस्बा व थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात।
पूछताछ विवरण-
पूछताछ करने पर अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मेरे घर में कमाने वाला कोई नहीं है, मैं अपने घर का खर्च चलाने के लिए गांजा बेचती हूँ उन्हीं रुपयों से अपना खर्चा चलाती हूँ । आज भी मैं गांजा बेच रही थी तभी आप लोगों ने पकड़ लिया ।
बरामदगी का विवरण-
01 किलो 290 ग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 50,000/- रुपये) ।











