कानपुर देहात
श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने आज को मा0 पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के को आगामी दौरे के दृष्टिगत थाना क्षेत्र भोगनीपुर में पुखरांया स्थित हैलीपैड का व्यापक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, दोनों अधिकारियों ने वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, हैलीपैड सुरक्षा, फ्लीट प्रबंधन एवं अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सुनिश्चित किया कि सुरक्षा के हर पहलु पर विशेष ध्यान दिया गया है।
जिलाधिकारी श्री कपिल सिंह ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे सुरक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की सुविधा एवं सुरक्षा दोनों का समान रूप से ध्यान रखा जाए।
पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने सुरक्षा बलों को तैनात करने, संचार व्यवस्था, तकनीकी उपकरणों के उपयोग एवं एंटी-सैबोटेज जैसी गतिविधियों की प्रभावी निगरानी पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण सतर्कता एवं समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इस आयोजन को सुचारू एवं सुरक्षित बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से यह विश्वास दिलाया गया है कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न होगा











