
उत्तर प्रदेश शासन से जारी आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी , कानपुर देहात के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह तक मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत को स्कूली वाहनों की सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुरूप फिटनेस की जांच एवं मानकों के अनुरूप न होने पर कार्यवाही के संबंध में जनपद कानपुर देहात में भोगिनीपुर व अकबरपुर एरिया में 32 स्कूली बसों का निरीक्षण किया गया,जिनमें 27 बसे मानकों के अनुरूप पाई गई और 04 बसें मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई,क्योंकि इनमें CCTV, जीपीएस,अग्निशमन यंत्र आदि नही पाए गए ।निरीक्षण में कमी पाई गई 05 बसों को मानक के अनुरूप कराकर ही विद्यालय प्राधिकारी को स्कूल वाहनों को संचालन करने के लिए निर्देशित किया गया।यह निरीक्षण मोटर यान निरीक्षक, परिवहन कार्यालय कानपुर देहात के द्वारा स्कूल परिसर में किया गया।
साथ ही साथ सड़क पर संचालित तीन स्कूली वाहनों सहित पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने वाले 31, ओवरलोड संचालित तीन माल वाहन,बिना हेलमेट के 39 व उल्टी दिशा में वाहन चलने वाले 17 वाहनो के विरुद्ध परिवहन विभाग,कानपुर देहात के प्रवर्तन अधिकारियों ने चालान/बंद की कार्यवाही की एवंचालकों को सड़क सुरक्षा की दृष्टि से यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया।











