नरिहा गांव में कच्चे मकान में रह रही प्रेम कुंवारी आज तक नहीं मिला आवास जब की लिस्ट में है नाम

 

कानपुर देहात ब्लॉक अकबरपुर के ग्राम नरिहा में प्रेम कुमारी पत्नी सुनील शंखवार आज भी बिचारी कच्ची झोपड़ी में अपने जीवन यापन कर रही है जबकि गांव का मौजूदा प्रधान शंखवार है इसके बाद भी उसे प्रेम कुमारी का आवास आज तक नहीं चल पाया है बताया जाता है उसका नाम आवास में है इसके बाद भी उसकी आवास आज तक नहीं मिला है प्रेम कुमारी ने जिला अधिकारी एवं डो कानपुर देहात से मांग की है कि जांच कर कर आवाज दिलाया जाए ताकि हो कच्ची झोपड़ी से अपना पक्का मकान बना सके यहां तक की कई बार मौके पर सिक्योरिटी में जाकर जांच भी की है लेकिन आज तक आवास नहीं मिला है और आवास के सहारे आज भी बैठी है

Jansan Desh 24
Author: Jansan Desh 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें