मानव सेवा सम्मान समिति द्वारा मनाया गया जागरूकता कार्यक्रम

कालपी कालपी(जालौन)1जवरी2026से 31जनवरी तक चालाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत शनिवार 17जनवरी को कालपी नगर के फुलपावर चौराहे पर मानव सेवा सम्मान समिति के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथ पधारे एआर टी ओ राकेश कुमार व विशिष्ट अतिथ आटा टोल मैनेजर अंकेश श्रीवास्तव और आटा बाराजोड रोड प्रबंधक इंगलेश शर्मा का समिति अध्यक्ष सुधीर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे मुख्य सदस्यों अरविंद कुमार जगदीश कुमार राघवेंद्र सोनी प्रदीप द्विवेदी दिनेश यादव अंकित चौधरी मोहन शुक्ला के द्वारा माल्यार्पण किया गया साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एआरटीओ राकेश कुमार ने सड़क सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किरते हुए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन ड्राइवर को सीट बेल्ट लगाकर चलना चाहिए ताकि किसी घटना दुर्घटना से सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने य वाहन चलाने के लिए छोटी मोटी सावधानियां बरतना अति आवश्यक है जिससे आप सुरक्षित रहेंगे और आपके सामने वाला भी सुरक्षित रहेगा। पैदल चलने वाले भी कुछ खास बातें ध्यान रखे जैसे कि हरी ला इट होने पर ही सड़क पार करें सड़क पार करने के लिए द् ए गये सबवे का उपयोग करे। सवारी वाहन हों भार वाहन निर्धारित छमता से अधिक लोड लेकर न चलें आदि आदि। मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुधीर कुमार पाण्डेय ने भी सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियम बता कर लोगों को जागरूक किया। इसके अतिरिक्त सड़क से गुजरने वाले उन बाइक सवारों व कार चालकों का माला पहनाकर स्वागत किया जो हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर निकल रहे थे।उक्त अवसर पर एन एच आई के तमाम अधिकारी व कर्मचारी प्रमुख रुप से अनिल तिवारी आईपीओ
ए एम सिद्दीकी आरपीओ रोहित सिंह सी आर ओ रोहन सिंह सी आर ओ देवेंद्र सिंह आरपीवी ड्राइवर आदि उपस्थित रहे ।

Jansan Desh 24
Author: Jansan Desh 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें