कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश शासन, नागरिक सुरक्षा अनुभाग, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती जनपद सहित प्रदेश के समस्त जनपदों में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त के अनुपालन में जनपद कानपुर देहात में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु आज 
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में नागरिक सुरक्षा विभाग, पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा मॉक ड्रिल की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति, विशेषकर हवाई हमले जैसी परिस्थितियों में जनसामान्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा विभागीय तैयारियों का व्यावहारिक परीक्षण करना है। बैठक में यह निर्णय लिया गया निर्धारित समय पर अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में मॉक ड्रिल प्रारम्भ की जाएगी। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी हेतु सायरन बजाया जाएगा, सायरन बजते ही चिन्हित क्षेत्रों/स्थलों पर विद्युत आपूर्ति बाधित कर ब्लैक आउट किया जाएगा तथा नागरिकों द्वारा सुरक्षित स्थानों पर शरण ली जाएगी। खतरा समाप्त होने पर ऑल क्लियर सायरन बजाकर मॉक ड्रिल के समापन की घोषणा की जाएगी। इसके अतिरिक्त मॉक ड्रिल के दौरान नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों द्वारा अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग, प्राथमिक उपचार, घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, क्षतिग्रस्त भवनों में फंसे लोगों को बाहर निकालने तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाने की कार्यवाही का भी अभ्यास किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे मॉक ड्रिल से पूर्व अपनी-अपनी विभागीय तैयारियां पूर्ण कर लें, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा जनसामान्य को पूर्व में ही जागरूक करें, ताकि मॉक ड्रिल शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं प्रभावी ढंग से सम्पन्न हो सके। अंत में अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि निर्धारित समय एवं तिथि पर उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें, जिससे मॉक ड्रिल का उद्देश्य सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सके। बैठक में उप जिलाधिकारी अकबरपुर नीलिमा यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।











