कानपुर देहात जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कपिल सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता के आधार पर जनपद की समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत तक दावें एवं आपत्तियां प्राप्त की जानी हैं। जनपद के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा को अपने बूथ पर प्रातः 10.30 बजे से सायं 04.30 बजे तक उपस्थित रहकर आलेख्य निर्वाचक नामावली तथा अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक, डुप्लीकेट सूचियों को पढ़कर सुनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा चार विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी है। (रविवार), (शनिवार) व (रविवार)। अतः उपरोक्त विशेष अभियान दिवसों में पदाभिहीत स्थलों (मतदान केन्द्र) पर पदाभिहीत अधिकारी उपस्थित रहकर को प्रकाशित आलेख्य निर्वाचक नामावली के साथ-साथ दावे और आपत्तियों से सम्बन्धित सभी प्रकार के फार्मो यथा फार्म-6 (घोषणा-पत्र सहित), फार्म-7 एवं फार्म-8 पर्याप्त संख्या सहित उपलब्ध रहेगें। विशेष अभियान दिवसों में अधोहस्ताक्षरी के साथ-साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी बूथ लेवल अधिकारियों, सुपरवाइजरों तथा पदाभिहीत अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेगें।











