कानपुर देहात कपिल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा तहसील अकबरपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपनी शिकायत लेकर आये फरियादियों/पीड़ितों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों/पीड़ितों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सके।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील मैथा में एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल की तहसीलों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।











